शैमरॉक प्रेरणा स्कूल
इकाई परिक्षण – 1
हिंदी – 2
पूर्णांक -10
प्र-1 निम्नलिखित वाक्यों में से संज्ञा शब्द छाँटिए व उनके भेद लिखिए | (2)
i) राधा पुस्तक पढ़ रही है |
ii)धोबी कपडे धो रहा है |
iii) अध्यापिका पढ़ा रही है |
iv) हिमालय सबसे ऊँचा पर्वत है |
प्र-2 नीचे दिए गए शब्दों के लिंग बदलिए—(1)
i) नौकर
ii) सेविका
iii) कवि
iv) सुनार
प्र-3 नीचे लिखे क्रिया -शब्दों के पीछे ‘आहट’ जोड़कर भाववाचक संज्ञा बनाओ । (1)
i) चिल्लाना
ii) उकताना
iii) बोखलाना
iv) खुजलाना
प्र-4 नीचे दिए गए मुहावरों के अर्थ लिखिए| कोई छः (1 ½)
(i) अंगूठा दिखाना
(ii)आसमान छूना
(iiiआंखों का तारा
(iv)उंगुली उठाना
(v) कलाई खुलना
ऊँट के मुँह में जीरा
कमर सीधी करना
प्र-5 नीचे दी गई लोकोक्तियों के अर्थ लिखिए —कोई छः (1 ½)
(I)अकल बड़ी या भैंस
(ii)आगे कुआं ,पीछे खाई
(iii)इस हाथ लेना उस हाथ देना
(iv) अकेला चना क्या भाड़ फोड़े
(v) करेला और नीम चढ़ा
(vi)आम के आम घुटलियों के दाम
(vii) उल्टा चोर कोतवाल को डांटे
प्र-6 भाषा के कितने भेद होते हैं? उनके नाम लिखिए। (1 )
प्र-7 अपने भाई के विवाह के अवसर पर अपने मित्र को बुलाने के लिए एक निमंत्रण -पत्र लिखिए।(2)