शैमरॉक प्रेरणा स्कूल
इकाई परिक्षण – 2
हिंदी
पूर्णांक -20
नाम –
नोट- सभी प्रश्न करने अनिवार्य हैं
प्र-1 नीचे देखिए प्रश्नों के सामने सही का (✓) लगाइए—(½)
i) दोनों भाई क्या कर रहे थे—
(अ) हंसी- मजाक
(ब) लड़ाई -झगड़ा
(स)खाना खा रहे थे
ii) 15 अगस्त है–
(अ) शिक्षक दिवस
(ब)बाल दिवस
(स)आजादी का दिवस
प्र-2 नीचे दिए गए रिक्त स्थान भरिए— (1)
i) त्योहारों का देश हमारा_________
_____________फूली नहीं समाती है।
ii) दिवाली पर दीप- दान________
_________रंगों की बौछार है।
प्र-3 नीचे दिए गए शब्दों के अर्थ लिखिए–(1½)
i) गाथाएँ –
ii) स्वामित्व –
iii) रसधार –
iv) तनिक –
v) हुलसाना –
vi) संसार –
प्र-4 नीचे दिए गए शब्दों के दो- दो पर्यायवाची शब्द लिखिए- (कोई 8) (4 )
पुष्प, प्रकाश, बादल ,आँख ,मनुष्य, अमृत ,बिजली, इंद्र, असुर
प्र-5 नीचे दिए गए शब्दों के वचन बदलकर लिखिए-(2)
देशों, मित्र ,झाड़ी , कपड़े , पुस्तकें, टहनी ,नारी, गांवों
प्र-6 नीचे दिए गए रंगीन शब्दों के वचन बदलकर वाक्य लिखो—(1)
i) मेरे पास रंगीन पेंसिल है।
ii) बगुला नदी के किनारे बैठा है।
iii) मेरे पास गुब्बारा है।
iv) लड़की स्कूल जा रही है।
प्र-7 नीचे दिए गए वाक्यों में से सर्वनाम छाँट कर लिखिए –(1)
i) यह घर मेरा है।
ii) तुम्हारे घर कौन आया है?
iii) वह अखबार पढ़ रहा है।
iv) जयपुर कौन गया है?
प्र-8 नीचे दिए गए वाक्यों के सर्वनाम के भेद का नाम लिखिए-(1)
i) तुम कौन हो?
ii) यह पुस्तक रमेश की है ।
iii) दूध में कुछ गिर गया है ।
iv) मैं स्वयं खाना खा लूंगा।
प्र-9 एक शब्द में उत्तर लिखिए–(½)
i) बहनों का त्योहार है।
ii) ईद किस का संदेश देती है?
प्र-10 नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए- ( कोई 3 ) (6)
1) महात्मा जी ने झगड़ा रोकने के लिए दोनों भाइयों को क्या राय दी ?
2) प्रजापति ने भोजन करने की क्या शर्त रखी?
3) वीर शहीदों की गाथाएँ सुनकर मन में क्या भाव उठते हैं ?
4 ) महात्माजी ने दोनों भाइयों को क्या समझाया ?
प्र-11 पुरुषवाचक सर्वनाम के कितने भेद होते हैं? उदाहरण सहित लिखिए। (1 ½)
।