MENTOR

You can never be overdressed or overeducated.
mentor
kailash chand modi

MENTOR
letter

a letter from our MENTOR

इस विद्या मंदिर के संरक्षक श्री कैलाशचंद मोदी ने समाजसेवा की दीक्षा अपने पूज्य पिताजी स्व: श्री मगनीरामजी मोदी से प्राप्त की | स्व: श्री मगनीरामजी मोदी नगर की विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक स्वयंसेवी संस्थाओ से जुड़े जुड़े हुए थे एवं बाद में जनकल्याण समिति के मंत्री पद पर रहते हुए नगर के मध्य विशाल शेखावाटी जानना अस्पताल का निर्माण करवाकर उसका सफल संचालन किया | ऐसी सेवाभावी दिव्य विभूतिय के संरक्षण में श्री कैलाशचंद मोदी ने अपने पैतृक वाणिज्य व्यवसाय का सफल संचालन का दायित्व सँभालते हुए शहर के वाणिज्य जगत में अपनी विशिष्ट पहचान कायम की | अपने पिताजी के स्वर्गवास के बाद उनकी सामाजिक सेवाओं के सञ्चालन का दायित्व भी श्री कैलाशचंद मोदी पर आ गया और आज वे शहर के विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक स्वयंसेवी संस्थाओ की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का सफलतापूर्वक निर्वहन कर रहे है |

श्री कैलाशचंद मोदी ने राजस्थान विश्विद्यालय से सन 1973 में बी.कॉम. एवं 1975 में अर्थशास्त्र से स्नातोकत्तर की उपाधि प्राप्त कर अपना पैतृक व्यवसाय का दायित्व संभाला परन्तु अपने पिताजी के स्वर्गवास के पश्चात् उन्हें जनकल्याण समिति एवं शेखावाटी जनाना अस्पताल के मंत्री पद का उत्तरदायित्व भी संभालना पड़ा | श्री मोदीजी श्री माधवसेवा समिति दातत्व औषधालय के कोषाध्यक्ष, श्री गोपीनाथ गौशाला के माननीय सदस्य नगर की सड़को पर आवारा विचरण करने वाले पशुधन, गौधन एवं नंदी के व्यवस्थित आवास एवं चारे के पानी की व्यवस्था हेतु निर्मति मिशन नंदी संरक्षण के संरक्षक, जिला वैश्य समाज तथा गौसंवर्धन समिति के सदस्य के रूप में इन संस्थाओं को अपना पूरा समय एवं श्रम प्रदान करतें है |

सेवामयी लोककल्याण की भावना के संवाहक ऐसे व्यक्तित्व के धनि श्री कैलाशचंद मोदी का सरस्वती के इस ज्ञान मंदिर में ज्ञानार्जन हेतु अपने वाले बालको के चहुंमुखी एवं सर्वांगीर्ण विकास एवं शिक्षा को आधुनिक ज्ञान विज्ञान के साथ समाहित वाले इस ज्ञान मंदिर में ऐसे बहुआयामी व्यक्तित्व का संरक्षण प्राप्त कर गौरवान्वित है |