श्री कैलाशचंद मोदी ने राजस्थान विश्विद्यालय से सन 1973 में बी.कॉम. एवं 1975 में अर्थशास्त्र से स्नातोकत्तर की उपाधि प्राप्त कर अपना पैतृक व्यवसाय का दायित्व संभाला परन्तु अपने पिताजी के स्वर्गवास के पश्चात् उन्हें जनकल्याण समिति एवं शेखावाटी जनाना अस्पताल के मंत्री पद का उत्तरदायित्व भी संभालना पड़ा | श्री मोदीजी श्री माधवसेवा समिति दातत्व औषधालय के कोषाध्यक्ष, श्री गोपीनाथ गौशाला के माननीय सदस्य नगर की सड़को पर आवारा विचरण करने वाले पशुधन, गौधन एवं नंदी के व्यवस्थित आवास एवं चारे के पानी की व्यवस्था हेतु निर्मति मिशन नंदी संरक्षण के संरक्षक, जिला वैश्य समाज तथा गौसंवर्धन समिति के सदस्य के रूप में इन संस्थाओं को अपना पूरा समय एवं श्रम प्रदान करतें है |
सेवामयी लोककल्याण की भावना के संवाहक ऐसे व्यक्तित्व के धनि श्री कैलाशचंद मोदी का सरस्वती के इस ज्ञान मंदिर में ज्ञानार्जन हेतु अपने वाले बालको के चहुंमुखी एवं सर्वांगीर्ण विकास एवं शिक्षा को आधुनिक ज्ञान विज्ञान के साथ समाहित वाले इस ज्ञान मंदिर में ऐसे बहुआयामी व्यक्तित्व का संरक्षण प्राप्त कर गौरवान्वित है |
Address: Shamrock Prerna Opposite Collectrate, Civil lines, Silver Jubilee Road, Sikar (332001) Rajasthan.
All RIGHTS RESERVED @ SHAMROCK PRERNA SCHOOL 2020 | Designed By Venomweb Studios Pvt. Ltd