शैमरॉक प्रेरणा स्कूल
इकाई परिक्षण – 2
हिंदी
पूर्णांक -20
नाम –
नोट- सभी प्रश्न करने अनिवार्य है।
प्र-1 नीचे दिए गए प्रश्नों पर सही उत्तर पर (✓) लगाओ।(½)
1) बगुला कहाँ खड़ा था?
अ) पेड़ पर
ब)नदी के किनारे
स) जमीन पर
2) कौन हिला ?
अ) मछली
ब)बगुला
स)पानी
प्र-2 कोष्ठक में दिए गए शब्दों को देखकर रिक्त स्थान भरिए— (2)
( कहानी, हलवा, रानी, खीर)
i) गाजर ,दूध व चीनी से____ बनता है।
ii) सुनो , सुनाऊँ एक _____
iii) दूध ,चावल व चीनी से _____ बनती है।
iv) मछली रानी, मछली _____
प्र-3 नीचे दिए गई मात्राओं के दो- दो शब्द बनाए— (2)
1) ऊ –
2) ई –
3) ऐ –
4) औ –
प्र-4 नीचे दिए गए वर्णों को जोड़कर शब्द बनाओ—- (1)
i) हा +थी =
ii) औ+र+त=
iii) गु+ला+ब =
iv) खि+लौ+ना=
प्र-5 नीचे दिए गए चित्रों को देखकर नाम लिखो।(3)
प्र-6 नीचे दिए गए शब्दो में से ( ं )और ( ँ )मात्रा के छाँटकर लिखों |( 2 )
बंदर ,चाँद ,दाँत ,घंटा ,आँख , शंख ,पंख ,कहाँ
प्र-7 शब्दों को सही क्रम में लगाकर वाक्य बनाओ- (3)
1) मोर है बैठा डाली पर ।
2) खाती बिल्ली चूहा है।
3) पढ़ते आप है कहाँ ?
प्र- 8 नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए—- (6)
1) बिल्ली को क्या अच्छा लगता है ?
2) सब ने मिलकर क्या खाया ?
3) बगुले ने क्या देखा ?
प्र:9 एक चित्र बनाओ जिनके नाम में
ँ ) की मात्रा अति हैं | (½)