कक्षा- III हिंदी Unit Test -2

SUBJECT

DATE

TIME

0

VIDEOS

Saroj Sharma

SHAMROCK FACULTY

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp

कक्षा- III हिंदी Unit Test -2

शैमरॉक प्रेरणा स्कूल

इकाई परिक्षण – 2

हिंदी

पूर्णांक -20

नाम –

नोट- सभी प्रश्न करने अनिवार्य हैं।

प्र-1 नीचे दिए गए प्रश्नों पर सही उत्तर पर (✓) लगाओ।(1)

i) युवक ने सेठ जी से क्या माँगा ?

अ) धन

 ब)बही खाता

 स)मरा हुआ चूहा

ii) छोटे कुँवर कौन थे?

अ) खिलाड़ी

ब) लेखक का बेटा

स) पड़ोसी का बेटा

iii) परेशान का अर्थ है।

अ) खुशी

ब)तंग

स) बीमार

iv) मरे हुए चूहे के बदले युवक को क्या मिला?

अ) लकड़ी

ब)मिठाई

स)भुने हुए चने

प्र-2 नीचे दिए गए शब्दों के अर्थ लिखिए-(कोई आठ )(2)

परिश्रम, भुलक्कड़ ,चकित ,डोरा ,पथिक ,मरीज ,मूषक , गाड़ना,व्यापर , मरम्मत

प्र-3 नीचे दिए गए रंगीन शब्दों के लिंग बदलकर वाक्य दोबारा लिखें।(1)

i)लड़का स्कूल जा रहा है।

ii) दादी जी खाना खा रही है।

iii) माली पौधों में पानी दे रहा है।

iv) मोरनी नाच रही है।

प्र -4 नीचे दिए गए रंगीन शब्दों के वचन बदलकर वाक्य दोबारा लिखें।(1)

i) मेरे पास किताब है।

ii) लड़की  नदी के किनारे बैठी  है।

iii) आसमान में पतंग उड़ रही है।

iv) मोहन के पास माला  है।

प्र-5 नीचे दिए गए शब्दों के लिंग बदलकर लिखो। (1)

पुत्री ,पत्नी ,शेर , सेठ

प्र-6 नीचे दिए गए शब्दों के वचन बदलकर लिखिए। (1)

मुरगा , ताला ,टहनी , राखी

प्र-7 नीचे दिए गए व्यंजनों से एक- एक नया शब्द लिखो। (1½)

i)प् +प – प्प-  _______

ii)च् +च – च्च-_______

iii) त्+त- त्ता- _____

iv) न् +न-  न्न –  ______

v) क् +क -क्क -_______

vi) द् +  ध – द्ध – ______

प्र-8 नीचे दिए गए वाक्यों में संज्ञा शब्द छाँट कर लिखिए–(1½)

i) मोहन विद्यालय जा रहा है।

ii) पेड़ पर मोर बैठा है ।

iii) तालाब में मछली तैर रही है।

iv) लड़का किताब पढ़ रहा है।

v) दिल्ली में लाल किला है।

vi) जयपुर में चिड़ियाघर है।

प्र-9 किसने कहा, किससे कहा, कब कहा?(2)

i) अब तो छुट्टी कीजिए इनकी।

ii) तुम में व्यापार करने की बुद्धि नहीं है।

iii) तुम भी खूब भुलक्कड़ हो।

iv) आपके बही-खाते में मेरे नाम वह चूहा  लिखा होगा।

प्र-10 नीचे दिए गए शब्दों में सही शब्द लिखो । (1)

i) ऊतर  ,   उत्तर,   उतरा

ii) चिठ्ठी,  चिट्ठि,  चिट्ठी

iii)बुद्धी,  बुद्धि , बुदधी

iv) प्रसन , प्रसन्न , परसन

प्र-11 नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए–( कोई तीन ) (6)

1) मोची क्यों परेशान था?

2) सेठ जी किसी को क्या कहकर डाँट रहे थे?

3) अंत में चप्पलों का क्या हुआ होगा?

4) सेठजी ने युवक से हँसते हुए क्या कहा ?

प्र-12 संज्ञा किसे कहते हैं? (1)

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *