कक्षा- IV हिंदी UnitTest-2

Hindi

SUBJECT

DATE

TIME

0

VIDEOS

Saroj Sharma

SHAMROCK FACULTY

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp

कक्षा- IV हिंदी UnitTest-2

शैमरॉक प्रेरणा स्कूल

इकाई परिक्षण – 2

हिंदी

पूर्णांक -20

नाम –

नोट :— सभी प्रश्न करने अनिवार्य हैं।

प्र-1 नीचे दिए गए प्रश्नों सही उत्तर पर ( ✓) लगाओ।(½)

i)  गांधीजी किसके साथ सैर करने गए थे?

(अ) सेवक के

(ब)कस्तूरबा जी के

 (स)मित्र के

ii) गांधीजी ने विदेशी ताकत से किस तरह लड़ने को कहा?

(अ) हथियार उठाकर

(ब)एकजुट होकर

(स)प्यार से

प्र-2 नीचे दिए गए शब्दों के अर्थ लिखिए-(1)

i) प्रयास

ii) दृष्टि

iii)हिंसा

iv) आक्रमण

प्र-3 नीचे दिए गए शब्दों के अनेकार्थक शब्द लिखें।(1½)

i)चढ़ाई

ii)फल

iii)कल

iv)उत्तर

v)गोल

vi)तीर

प्र-4 नीचे दिए गए रंगीन शब्दों के लिंग बदलकर सही वाक्य में प्रयोग लिखें—-(2)

i) हाथी ने अपने बच्चों का लालन -पोषण करता है।

ii) रोज़ सुबह पिताजी बाल्टी में दूध लाते हैं।

iii) मेरा भाई बहुत अच्छा गायक है।

iv) बगीचे में मालिन फूल तोड़ रही है।

प्र-5 नीचे दिए गए वाक्यों में रंगीन शब्दों के वचन बदलकर वाक्य फिर से लिखें–(2)

i) लड़का पतंग उड़ा रहा है।

ii) सड़क पर बस जा रही है।

iii) बगीचे में  लड़की पानी दे रही  है।

iv) धोबी कपड़ा लाया है।

प्र-6 नीचे दिए गए शब्दों को वचन के अनुसार अलग-अलग करें—(1)

(स्त्रियाँ , नाव, पुस्तक, मिठाइयाँ ,बगीचे ,वधू ,कहानी ,कमरे)

प्र-7 नीचे दिए गए शब्दों से शब्द परिवार के दो-दो शब्द बनाइए–(1)

i)कृपा—

ii)गृह—-

प्र-8 नीचे दिए गए शब्दों के स्त्रीलिंग और पुल्लिंग लिखिए– (1½)

लता, बादल ,माला ,फल ,लड़की, गायक

प्र-9 नीचे दिए गए शब्दों से भाववाचक संज्ञा बनाकर लिखिए-(1½)

(मीठा ,सुंदर, पढ़ना ,वीर ,सिलना, पशु)

प्र-10 नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए–(4)

1) गांधीजी ने चिड़ियों से क्या शिक्षा ली?

2) आगा खान का महल कहाँ  है और उसके आस-पास का दृश्य कैसा है?

प्र -11 जातिवाचक संज्ञा किसे कहते है ?उदाहरण सहित बताइए।(2)

प्र-12 चित्र देखकर वाक्य लिखिए–(2)

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *