शैमरॉक प्रेरणा स्कूल
इकाई परिक्षण – 1
हिंदी – 1
पूर्णांक -10
प्र-1 नीचे दिए गए प्रश्नों के सही उत्तर पर (✓) लगाओ। (1½)
(i) एक वर्ष में महीनों की संख्या होती है।
(अ) दस
(ब) बारह
(स) सात
(ii) भरत ____ खेलते थे।
( अ)शेर के बच्चो से
(ब) हिरण के बच्चो से
(स)बिल्ली के बच्चो से
(iii) हमें जान से प्यारी क्या है?
(अ)भारत माता
( ब) लक्ष्मी माता
( स) दुर्गा माता
प्र-2 नीचे दिए गए रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए– (1)
(i) पिता ने पत्नी और______ को कुछ दिनों के लिए बाहर भेज दिया।
(ii) मेरी गर्दन ,कमर और पैर _____लगे हैं।
प्र-3 नीचे दिए गए शब्दों के अर्थ लिखिए- कोई चार (2)
i) लापरवाह
ii) संतान
iii) आदत
iv) विवश
v) शान
vi) सुस्त
प्र-4 नीचे दिए गए शब्दों का वाक्य में प्रयोग कीजिए -(1½)
i) जल
ii) बेटी
iii) आदर
प्र-5 नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए—कोई तीन (3)
1- बालक ने चार आने किस प्रकार कमाए ?
2- फुलवारियों से हमें क्या -क्या मिलता है ?
3- बालक अंतिम दिन मजदूरी करने पर विवश क्यों हुआ?
4- बालकों की क्या जिम्मेदारी है?
प्र – 6 “हम भारत के भरत” कविता में से वे पंक्तियाँ छाँटकर लिखों जिनका अर्थ है -(1)
i) चिंगारियाँ ज्वालाओं से काम नहीं है |
ii) हम धरती को माँ सामान प्यार करते हैं |