शैमरॉक प्रेरणा स्कूल
इकाई परिक्षण – 2
हिंदी
पूर्णांक -20
नाम –
नोट— सभी प्रश्न करने अनिवार्य हैं।
प्र-1 नीचे दिए गए शब्दों के अर्थ लिखिए– (2 ½)
सुध , जरा , पेचीदा , पोशाक, जिज्ञासा , तिरछा,अधीर , गप्पे,दम, मुसीबत
प्र-2 नीचे दिए गई पंक्ति काआशय बताओ (2)
I) ‘यह मरज आपका अच्छा ही नहीं होने में आता है।
प्र-3 नीचे दिए गए मुहावरों के अर्थ लिखिए— (4)
1) अंधे की लाठी
2)अपना उल्लू सीधा करना
3)आँखों में धूल झोंकना
4)आसमान सिर पर उठाना
5)ईद का चाँद होना
6)गाँठ बाँधना
7)घुटने टेक देना
8)घोड़े बेचकर सोना
प्र-4 नीचे दिए गई लोकोक्तियों के अर्थ लिखिए– (3)
1)अंधों में काना राजा
2)अक्ल बड़ी या भैंस
3)आम के आम गुठलियों के दाम
4)एक अनार सौ बीमार
5)काला अक्षर भैंस बराबर
6)खोदा पहाड़ निकली चुहिया
प्र-5 नीचे दिए गए वाक्यांशों के लिए एक शब्द लिखिए — (2½)
1)जिसके आने की तिथि निश्चित न हो
2) जिसका कोई अंत न हो
3)जिसकी कोई सीमा न हो
4) बड़ों की आज्ञा माननेवाला
5) जो आज के ज़माने का हो
प्र-6 नीचे दिए गए प्रश्नों के एक शब्द में उत्तर दीजिए—- (2)
1) चिड़ियों ने अंडे कहाँ दिए?
2)कविता में लड़की ने चाँद की पोशाक किसे बताया है?
3) केशव और श्यामा कौन थे?
4) कविता में लड़की को आकाश में चाँद कैसा नजर आता है?
प्र-7 नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। (4)
1) केशव ने श्यामा से चिथड़े, टोकरी और दाना -पानी मँगाकर कार्निस पर क्यों रखे थे?
2) ‘हमको बुद्ध़ू ही निरा समझा है। कहकर लड़की क्या कहना चाहती है?