शैमरॉक प्रेरणा स्कूल
इकाई परिक्षण – 3
हिंदी पूर्णांक -20
नोट- सभी प्रश्न करने अनिवार्य है।
प्र-1 नीचे दिए गए प्रश्नों के सही उत्तर पर (✓) लगाओ।(1)
i) दादी ने बीना को क्या करते देखा?
अ) मंजन करते
ब)रस्सी कूदते
स)पैर खुजाते
ii) चिड़िया सबका जी बहलाती है–
अ) सुबह उठाकर
ब) दाना खिलाकर
स)मीठी तान सुनाकर
प्र-2 नीचे लिखी कविता की पंक्तियों को पूरा करो। (1)
(मीठी, चिड़िया, सुनाओ, घर)
चिड़िया रानी ______रानी
कितनी____ तेरी वाणी,
मेरे___ भी आओ ना
मीठे बोल____ ना
प्र-3 नीचे दिए गए शब्दों के अर्थ लिखिए—- कोई 4 (2)
जी, जग, गुनगुना, स्नानघर, खुशी से झूमना, तान ,हिलमिल
प्र-4 नीचे दिए गए शब्दों के लिंग बदलकर लिखिए– (1)
दादा ,बकरा, चूहा ,चाचा
प्र-5 नीचे दिए गए शब्दों के वचन बदलकर लिखिए– (1)
पैसा, गाड़ी, माला ,लड़की
प्र-6 नीचे दिए गए सही शब्दों पर गोला लगाइए– (1)
i) पक्षी का नाम – साइकिल मोर पंखा
ii) सब्जी का नाम– भिंडी गर्दन गेंद
iii) तौलया तोलिया तौलिया
iv) खुजाना खुझाना खूझना
प्र-7 नीचे दिए गए वाक्यों में आए संज्ञा शब्दों पर गोला लगाओ—- (2)
i) राधा खेल रही है।
ii) शेर दहाड़ रहा है।
iii) राम पुस्तक पढ़ रहा है।
iv) मेरे पास घड़ी है।
प्र-8 निचे के प्रश्नों के उत्तर दीजिए– कोई– तीन –(6)
i) सूरज निकलने पर क्या होता है?
ii) बीना हाथ -पैर क्यों खुजा रही थी ?
iii) चिड़िया बच्चों को कैसे खिलाती है?
iv) दादी जी ने बीना को कैसे नहलाया?
प्र-9 सप्ताह के दिनों के नाम लिखो। (2)
प्र-10 नाम शब्द को क्या कहते हैं ? (1)
प्र-11 कोई 4 शरीर के अंगो के नाम लिखिए—- (2)