प्र-1सही उत्तर पर निशान (✓) लगाओ— (1)
- जगदीश चंद्र कौन थे ?
- i) अध्यापक ii) वैज्ञानिक iii) किसान
- नन्हे का उल्टा अर्थ वाला शब्द है ।
- i) बड़े ii) तेज iii) कमजोर
- पेड़ पौधे कब सोते हैं?
- i) रात को ii) दिन को iii) दोपहर को
- इनमें से सर्वनाम शब्द कौन सा है?
- i) सुंदर ii) गुलाब iii) वह
प्र-2 मिलान करो। (3)
1.फूल i) चमकीला
2.झरने ii) नन्हे नन्हे
3. (?) iii) पूर्ण विराम
4. बच्चे. iv) रंग-बिरंगे
5.सूरज v) ठंडे-मीठे
6. (।) vi) प्रश्नवाचक
प्र-3 सही शब्द पर (✓) लगाओ (1)
- संनध्या सनधया संध्या स्नध्य
- प्राभव प्रभाव परभाव प्ररभाव
प्र-4सही सर्वनाम चुनकर खाली स्थान में लिखें (1)
1._____भाई आया है । (मेंरे/मेरी/मेरा)
2.______बाजार जा रही हूँ । (हम /मैं /उसकी)
3._____दो मित्र हैं । (उसका/इन्हें/हम)
- माँ__________बहुत ध्यान रखती है ।(मेरे/मेरी/मेरा)
प्र-5 निम्न शब्दों के शब्दार्थ लिखो (कोई 4) (4)
- प्राण 2. प्रभाव 3.अंधकार 4. बगिया 5. बाधा 6. अनुभव
प्र-6 वाक्यांशों के लिए एक शब्द लिखो (2)
1.जो लकड़ी काम करता है 2. जो सेना में काम करें 3. जो चित्र बनाता हो 4. जो जहाँ इलाज के लिए जाते हैं
प्र-7 सही विराम चिन्ह चुनकर लगाए– (2)
{ । ? , ! }
- अरे यह क्या हो गया
- तुम बाजार से कब आए
- मयंक सिमरन और मोनू मित्र है
- माताजी मंदिर जा रही है
प्र-9 दिए गए वाक्यों में रेखांकित सर्वनाम शब्द किस संज्ञा के लिए आए हैं खाली स्थान में भरो (2)
- एक तोता डाल पर बैठा है। वह फल खा रहा है । _________
- रोहन ने नई कार खरीदी वह सफेद है । ______________
- लड़कियां जानवरों को देख रही है। वे डर रही है । ______________
- नदी में मछलियां तैर रही है । वे सुनहरी है । _________________
प्र-11 संज्ञा शब्दों के साथ सही विशेषण शब्द जोड़कर लिखो (1)
- _______पानी 2. ______बालक 3. _____चाय 4. ____रात
प्र-12 निम्न प्रश्नों के उत्तर दो (3)
- बच्चे अभी कैसे हैं?
- सर्वनाम किसे कहते हैं?
- जगदीश चंद्र बसु ने क्या सिद्ध किया?
- बच्चे किनसे टकराना चाहते हैं?