कक्षा- III हिंदी-I इकाई परिक्षण – 1

Hindi - 1

SUBJECT

DATE

TIME

0

VIDEOS

Saroj Sharma

SHAMROCK FACULTY

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp

कक्षा- III हिंदी-I इकाई परिक्षण – 1

शैमरॉक प्रेरणा स्कूल

इकाई परिक्षण – 1

हिंदी – 1

पूर्णांक -10


प्र-1 नीचे दिए गए प्रश्नों के  उत्तर सही ( ✓) लगाओ।(1)

(अ) इंद्रधनुष दिखाई देता है—

 i ) छत पर  ( )

ii) आसमान पर   ( )

iii) रात के समय  ( )

(ब) व्यक्ति ने गज्जन से क्या देने को कहा ?

i)लोटा

ii) पानी

iii) बालटी

(स) सूरज निकलने पर क्या होता है?

i) चांद निकलता है।

ii) अंधेरा दूर हो जाता है।

(द) इंद्रधनुष घमंडी हो गया क्योंकि-

i) वह बहुत सुंदर था।

ii) वह सूरज का मित्र था।

 

प्र:2 नीचे दिए गए वाक्यों के रिक्त स्थान भरिए–(2)

(अ) इंद्रधनुष में ______ रंग होते हैं।

(ब) बूंदे इंद्रधनुष का______ तोड़ना चाहती थीं ।

(स) कलियाँ  _____ किरण आने पर खिलती है।

(द) नीले आकाश में_____ निकला था।

 

प्र:3 नीचे कुछ शब्द दिए गए हैं। इनकी मदद से कविता बनाओ।(1)

( सात,  न्यारा ,मन,  सुंदर, प्यारा, चमके  )

 ______  रंग की छटा अनोखी

 लगता है यह कितना _____ !

सबके _____को मोहनेवाला

 कितना ______,कितना_____|

 

प्र:4 नीचे दिए गए शब्दों के अर्थ लिखिए——-कोई चार। (2)

अ ) घमंड

ब ) जग

स ) चकित

द )सादगी

य )इशारा

र) सुहानी

प्र:5 नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए— कोई चार   (4)

1 व्यक्ति ने बाल्टी क्यों मांगी ?

2 किन लोगों को सुबह अच्छी लगती है?

3 सूर्य ने बूंदों की मदद कैसे की ?

4 राजेंद्र बाबू कैसे व्यक्ति थे ?

5 चिड़ियां मीठे स्वर में कब  चहचहातीं है ?

6 बूंदे इंद्रधनुष की बातें सुनकर चुप क्यों रह जाती थीं?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *