शैमरॉक प्रेरणा स्कूल
इकाई परिक्षण – 3
हिंदी
कक्षा –IV
प्र 1. सही उत्तर पर (✓) लगाओ। (2)
(क) लीचू ने किसको दोषी बताया ?
i)केले को ii) गिलहरी को iii) केकड़े को iv) पत्थर को
( ख) हिरण भागते भागते किस चीज से टकराया ?
- i) लीचू से ii) पेड़ से iii) पत्थर से iv) केले से
(ग) एल्बर्ट आइंस्टाइन को नोबेल पुरस्कार से कब सम्मानित किया गया ?
- i) 1921 में ii) 1925 में iii) 1940 में iv) 1935 में
(घ) एल्बर्ट किस विषय में सबसे आगे था ?
- i) विज्ञान में ii) गणित में iii) अंग्रेजी में iv) हिंदी में
प्र 2. निम्न के शब्दार्थ लिखो (कोई 6) (3)
(1) तनिक (2) पैकुड़ (3) महाकवि (4) उपकरण (5) लीचू (6)ढेला (7) प्रतीक्षा (8) सर्वप्रमुख
प्र 3. नीचे संज्ञा और सर्वनाम शब्द लिखे हुए हैं, आप इन्हें अलग–अलग लिखो – (3)
मोहन, पंखा, मैं, तुम्हे, घर, वह , साड़ी, हम , राम, वे, उसकी, सीता
प्र 4. वाक्यों में सही विराम–चिन्ह लगाओ– (1)
(1) घोड़ा तेज -तेज दौड़ रहा है (2) ओह कितनी गंदगी है
(3) रोहन मोहन सोहन और राम बाजार गए हैं (4) आप बाजार से कब आए
प्र 5. निम्नलिखित वाक्यों में रेखांकित सर्वनाम शब्द किसके लिए प्रयोग किए गए हैं लिखें– (1)
(1) महात्मा गांधी अहिंसा के पुजारी थे । व॒॒ह॒ एक महान व्यक्ति थे ।
(2) दादी ने कहा–अमन? शोर करोगे तो मैं॒ कहानी नहीं सुनाऊंगी ।
(3) नदी के पास एक लकड़हारा रहता था , व॒ह॒ ईमानदार था ।
(4) मोर एक राष्ट्रीय पक्षी है । व॒ह॒ सुंदर है ।
प्र 6. इन विराम चिन्हों के नाम लिखो– (2)
1 ( —- ) 2 ( । ) 3 ( ! ) 4 ( , )
प्र 7. निम्न प्रश्नों के उत्तर दो – ( कोई 5) (5)
(1) पैकुड़ की बात पर सब क्यों प्रसन्न हो गए ?
(2) एल्बर्ट को ‘गणित का दानव’ क्यों कहा जाता था ?
(3) सर्वनाम किसे कहते हैं ?
(4) विराम चिन्ह किसे कहते हैं ?
(5) सबने पैकुड़ को ही दोषी क्यों समझा ?
(6) एल्बर्ट को किसकी ‘त्रिमूर्ति’ कहा गया ?
प्र 8. स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र लेने के लिए अपने प्रधानाचार्य जी को प्रार्थना पत्र लिखो
अथवा
प्र 9. अपने मित्र को अपने जन्मदिन पर बुलाने हेतु पत्र लिखो (3)