शैमरॉक प्रेरणा स्कूल
इकाई परिक्षण – 1
हिंदी – 2
पूर्णांक -10
प्र-1 नीचे दिए गए प्रश्नों के सही उत्तर पर (✓) लगाओ। (1)
(i) विचारों के आदान-प्रदान का माध्यम है–
-
व्याकरण
-
भाषा
-
लिपि
(ii) वर्णों के समूह को कहते हैं।
-
वर्ण
-
वर्णमाला
-
लिपि
(iii) सान्या मेरी मित्र है।
-
जातिवाचक
-
व्यक्तिवाचक
-
भाववाचक
(iv) ओडिशा में बोली जाने वाली भाषा है।
-
बँगला
-
उड़ीया
-
ओड़िआ
प्र-2 नीचे दिए गए शब्दों के दो -दो पर्यायवाची शब्द लिखिए । कोई चार (1 )
i) पक्षी
ii) जल
iii) जंगल
iv) पहाड़
v) घोड़ा
प्र-3 नीचे दिए गए शब्दों के विलोम शब्द लिखिए। कोई चार (1)
i) सुंदर
ii) आलस
iii) ऊँचा
iv) हार
v) सुगंध
प्र-4 नीचे दिए गए वाक्यांशों के लिए एक शब्द लिखिए। कोई चार (1)
(i) जो रोगी की चिकित्सा करता है —
(ii) साथ पढ़ने वाला —
(iii) सत्य बोलनेवाला —
(iv) देखने वाला —
(v) दूसरों का उपकार करने वाला –
प्र-5 दो – दो नए शब्द बनाए — (½)
i) त्र –
ii) प्य –
प्र -6 इन शब्दों के वर्णों को अलग – अलग करके लिखो – (½)
i) गाय
ii) पालक
प्र – 7 इन शब्दों से भाववाचक संज्ञा शब्द बनाकर लिखे – (1)
i) मीठा
ii) सिलता
iii) सुन्दर
iv) ऊँचा
प्र -8 इन संज्ञा शब्दों को उनके भेद अनुसार अलग – अलग करके लिखे – (1)
i) गुलाबजामुन
ii) गंगा
iii) घड़ी
iv) मिठास
प्र-9 भाषा कितने प्रकार की होती है? नाम लिखिए। (1 )
प्र-10 नीचे दिए गए गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए। (2 )