शैमरॉक प्रेरणा स्कूल
इकाई परिक्षण – 1
हिंदी – 1
पूर्णांक -10
प्र-1 नीचे दिए गए प्रश्नों के सही उत्तर पर (✓) लगाओ ।(2)
( 1) आओ सब मिल गाऍं____का मतलब है |
(i) साथ- साथ गाऍं। ( )
( ii) एक आवाज़ में बोलें । ( )
( 2) मटरू और मटरी ने किस-किस को मटर समझा ?
(i) टिंडे और टमाटर को( )
( ii) केंचुए और फली को ( )
(3) मटरू और मटर कौन है?
(i) मटर के दाने ( )
(ii) टमाटर के दाने ( )
(4) हम कैसे गीत गाऍं ?
(i ) खुशी के ( )
(ii) हंसी के ( )
प्र:2 नीचे दिए गए वाक्यों के रिक्त स्थान भरिए।(2 )
(1) टमाटर____ रंग का होता है।
(2 ) नन्हे – नन्हे _____
बढ़ाकर आगे ________ |
प्र:3 तुक वाले शब्द लिखिए – (1 )
(1 ) यहाँ –
(2 ) गाँव –
प्र:4 नीचे दिए गए शब्दों के अर्थ लिखिए- (कोई चार)(2)
(1) आदर
(2) फूल गई
(3)गपागप
(4 )इच्छा
(5)उत्तर
(6) दुनिया
प्र:5 नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए- (कोई तीन) (3)
1) मोटूराम ने चाय के साथ एक ही लड्डू क्यों खाया?
2) बच्चे क्या देखना चाहते हैं?
3) मटरू और मटरी का घर कौन सा था?
4) खेत में उन्हें कौन- कौन मिलें ?
5) बच्चे कैसे गीत गाना चाहते हैं ?