शैमरॉक प्रेरणा स्कूल
इकाई परिक्षण – 1
हिंदी – 2
पूर्णांक -10
प्र:1 नीचे दिए गए रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए—(1½)
(i) वर्णों का ऐसा समूह जिसका कोई अर्थ हो ______ कहलाता है ।
(ii) केरल की भाषा_______ है।
(iii) देश की सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा____ है।
प्र:2 नीचे दिए गए शब्दों के दो-दो पर्यायवाची शब्द लिखिए—(कोई चार) (2)
i) पानी
ii) बादल
iii) धरती
iv)रात
v) मित्र
vi) चाँद
प्र:3 नीचे दिए गए शब्दों के विलोम शब्द लिखिए— (1½)
i) अँधेरा
ii) खरीदना
iii) सच्चा
iv) बदबू
v) आशा
vi) सुख
प्र-4 नीचे दिए गए शब्दों के वर्ण विच्छेद लिखिए– (1 )
i) दीदी
ii) फूल
प्र-5 अनुनासिक या अनुस्वार लगाकर शब्द दोबारा लिखे – (1 )
i) आख –
ii) चदन –
iii) पखा –
iv) बासुरी –
प्र – 6 नीचे दिए गद्यांश को ध्यान से पढ़ कर और उस में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए–(3)
आम बसंत का मित्र वृक्ष है ।आम में बौर लगते ही बसंत ऋतु का आरंभ मान लिया जाता है ।जैसे ही आम के बौर की गंध हवा में घुलती है, कोयल का कूकना शुरू हो जाता है। भँवरों की गुनगुन ,तितलियों की चंचलता और पक्षियों का फुदकना-चहचहाना बढ़ जाता है ।फलों में श्रेष्ठ फल आम को ही माना जाता है ।आम की छाल ,लकड़ी ,पत्ते ,फल सभी का महत्व है ।हर शुभ कार्य में इन्हें उपयोगी माना जाता है। लखनऊ के निकट ही काकोरी क्षेत्र में दशहरी गाँव है। इसी गाँव में विकसित हुई आम की एक किस्म दशहरी के नाम से प्रसिद्ध है। महाराष्ट्र का रत्नागिरी क्षेत्र भी आम की अनेक किस्मों का जनक रहा है।
प्र-1 वसंत ऋतु की शुरुआत कब से मानी जाती है?
प्र-2 आम में बौर आने पर कौन-कौन खुश होता है?
प्र-3 कोयल किस ऋतु में कूकती है ?
प्र-4 दशहरी आम की किस्म कहाँ विकसित हुई है?
प्र-5 रत्नागिरी क्यों प्रसिद्ध है?